मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 9:12 पूर्वाह्न

printer

भारत-अमरीका द्विपक्षीय एचएडीआर अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का चौथा संस्करण आज विशाखापत्तनम में शुरू होगा 

 
 
भारत-अमरीका द्विपक्षीय मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का चौथा संस्करण आज विशाखापत्तनम में शुरू होने वाला है। बंदरगाह चरण आज से शुरू होकर 07 अप्रैल तक चलेगा। आज INS जलाश्व पर संयुक्त ध्वज परेड के साथ उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह अभ्यास इस महीने की 13 तारीख तक चलेगा, जिसका समापन समारोह अमरीकी नौसेना के जहाज कॉमस्टॉक पर होगा।
 
 
दोनों पक्षों के प्रतिभागी प्रशिक्षण दौरे, विषय वस्तु विशेषज्ञों के आदान-प्रदान, खेल आयोजनों और सामाजिक मेलजोल में भी भाग लेंगे। बंदरगाह चरण के पूरा होने पर, सैनिकों के साथ जहाज समुद्री चरण के लिए रवाना होंगे और काकीनाडा के तट पर समुद्री, उभयचर और एचएडीआर ऑपरेशन करेंगे।
 
 
इस अभ्यास का उद्देश्य एचएडीआर संचालनों के लिए अंतर-संचालन क्षमता विकसित करना और एक संयुक्त समन्वय केंद्र (सीसीसी) स्थापित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करना है, जो संकट या आकस्मिकताओं के दौरान भारतीय और अमरीकी संयुक्त कार्य बलों के बीच तेजी से और सुचारू समन्वय को सक्षम करेगा।
 
 
भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व भारतीय नौसेना के जहाज जलाश्व, घड़ियाल, मुंबई और शक्ति करेंगे जिसमें अभिन्न हेलीकॉप्टर और लैंडिंग क्राफ्ट, लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट पी8I, 91 इन्फेंट्री ब्रिगेड और 12 मेक इन्फेंट्री बटालियन के सेना के जवान, वायुसेना के सी-130 विमान और एमआई-17 हेलीकॉप्टर, रैपिड एक्शन मेडिकल टीम के साथ होंगे। अमेरिकी पक्ष का प्रतिनिधित्व अमरीकी नौसेना के जहाज कॉम्स्टॉक और राल्फ जॉनसन करेंगे जिसमें अमेरिकी मरीन डिवीजन के सैनिक सवार होंगे।