भारत संचार निगम लिमिटेड 4G और 5G सेवाओं के लिए प्रदेश में 1245 टॉवर स्थापित कर रहा है जिसमें से 700 टॉवर स्थापित हो चुके है। प्रदेश के हर कोने में इस साल के अंत तक 4 G सेवा उपलब्ध होगी और अगले वित्त वर्ष के शुरू में 5G सुविधा मिलेगी।ये बात आज शिमला मे बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक विवेक जायसवाल ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के दौरान उद्यम व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों के लिए आयोजित समारोह के दौरान कही।
इस अवसर पर बीएसएनएल हिमाचल के मुख्य महाप्रबंधक विवेक जायसवाल ने बताया कि निजी मोबाइल सेवा कम्पनियों से करीब 45 प्रतिशत सस्ते प्लान बीएसएनएल द्वारा ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। प्रदेश में इस वर्ष एक लाख 30 हजार हाई स्पीड ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। बीएसएनल का उद्देश्य लोगों तक बेहतर और सस्ती दरों पर सेवाएं पहुंचाना है। आज के प्रतिस्पर्धा वाले समय में जहां दूसरी मोबाइल कंपनियों ने हाल ही में अपने प्लान महंगे किए हैं वही बीएसएनल पुरानी दरों पर ही सेवाएं दे रहा है जिससे वर्तमान में निजी मोबाइल कंपनियां के मुकाबले बीएसएनएल के पैकेज करीब 45% सस्ते हैं। इसी वजह से लोगों में बीएसएनल पर विश्वास लगातार बना हुआ है। विवेक जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में बीएसएनएल के फाइबर केबल ग्राहक 75 लाख से अधिक है और इस वर्ष के अंत तक इस क्षेत्र में एक लाख 30 हजार ग्राहकों की संख्या पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।