मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2025 8:38 अपराह्न

printer

भारत के 49 प्रतिशत स्टार्ट-अप अब टियर-टू और टियर-थ्री शहरों से शुरू होते हैं: केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह

केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज कहा कि भारत के 49 प्रतिशत स्टार्ट-अप अब टियर-टू और टियर-थ्री शहरों से शुरू होते हैं। मुंबई के गोरेगांव में नेस्को सेंटर में दो दिवसीय सीएसआईआर ‘स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि उद्यमिता की कोई उम्र सीमा नहीं होती। उन्होंने महत्वाकांक्षी उद्यमियों को स्टार्ट-अप परिदृश्य को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर पारंपरिक सरकारी भूमिकाओं से अलग हैं, जिसमें स्टार्ट-अप क्षेत्र भी शामिल है, जहाँ युवा व्यक्ति परिवर्तनकारी बदलाव ला सकते हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने स्टार्ट-अप को समर्थन देने के उद्देश्य से इनोवेशन सिटी और एजुसिटी जैसी राज्य सरकार की पहलों के बारे में बताया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम भारत के स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में नवाचार, उद्यमिता और विज्ञान और प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।