मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 17, 2024 3:50 अपराह्न

printer

47वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव में 40 विद्यालयों के 1500 बच्चे करेंगे लोक संस्कृति का प्रदर्शन  

47वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव कल से कुल्लू के लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में शुरू होने जा रहा है l  सूत्रधार कला संगम कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन ने कुल्लू में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि 18 जून से 21 जून तक चलने वाले इस उत्सव में सांस्कृतिक प्रतियोगताओं का आयोजन होगा जिसमें कुल्लू जिला के 40 स्थानीय निजी व सरकारी पाठशालाओं  विद्यालयों के 1500 बच्चे भाग लेंगे l

संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू हर बार की भांति  इस बार भी स्थानीय निजी व सरकारी पाठशालाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 18 जून से 21 जून 2024 तक कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कला केंद्र कुल्लू में प्रतिदिन सायं 05:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लोकनृत्य, समूह नृत्य, प्रिंसेस सूत्रधार, समूहगान, लोक गीत, फिल्म गीत तथा फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा 19 व 20 जून को देव सदन कुल्लू के सभागार में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक लघु नाटक व वाद्यवृंद (ऑर्केस्ट्रा) की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । इस चार दिवसीय सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव में अब तक कुल्लू जनपद के बजौरा से लेकर मनाली तक के लगभग 40 निजी व राजकीय विद्यालयों के लगभग 1500 विद्यार्थियों का भाग लेना आपेक्षित है । इन दिनों इस सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और वो पूरी लगन से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु अभ्यास में जुटे हुए है । यह चार दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी कला प्रेमियों व आम जनमानस के स्वस्थ मनोरंजन हेतु निशुल्क रहेगा । इस 47वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के भव्य व सफल आयोजन हेतु संस्था के सभी कलाकारों तथा सदस्यों ने जोरो शोरो से तैयारियां शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देशय युवाओ को उनकी कला के लिए मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें नशे से दूर रखना भी है साथ ही वो इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा सके l
अपने विगत 47 वर्षों के इतिहास में सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने कला संस्कृति व समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक आयामों को स्थापित किया है । संस्था का मूल उद्देश्य उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, समाज सेवा तथा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करना है । इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संस्था द्वारा वर्ष भर में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहता है ।