दिसम्बर 4, 2025 12:44 अपराह्न

printer

46वां खाड़ी सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन मनामा में संपन्न

46वां खाड़ी सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन मनामा में संपन्न हो गया है। इस अवसर पर वैश्विक नेताओं ने सखिर घोषणा पत्र को अपनाया और गहन राजनीतिक, सुरक्षा तथा आर्थिक एकीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह बैठक बहरीन के सखिर पैलेस में आयोजित की गई, जिसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया।

 

घोषणापत्र में खाड़ी सहयोग परिषद के सामूहिक सुरक्षा सिद्धांत को प्रमुखता देते हुए इस बात पर बल दिया गया कि सदस्य देशों की स्थिरता अविभाज्य है। इसमें कहा गया है कि किसी भी देश की संप्रभुता का उल्लंघन समूह के लिए सीधा खतरा है। राष्ट्राध्यक्षों ने क्षेत्रीय मामलों में विदेशी हस्तक्षेप और बल प्रयोग को अस्वीकार करने की बात दोहराई। उन्होंने फिलिस्तीन के लिए द्वि-राज्य समाधान को समर्थन देने की भी पुष्टि की और मानवीय सहायता प्रदान करने तथा गाजा के पुनर्निर्माण के प्रयासों को दोहराया।

 

परिषद ने डिजिटल बुनियादी ढांचे का विस्तार करने, ई-कॉमर्स और डिजिटल भुगतान के लिए साझा प्रणालियां विकसित करने और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तथा साइबर सुरक्षा में संयुक्त पहल को आगे बढ़ाने की आवश्यकता जताई। घोषणापत्र में जलवायु संबंधी कार्रवाई, उत्सर्जन में कमी और स्वच्छ ऊर्जा विकास को बढावा देने सहित क्षेत्रीय स्थिरता के लिए परिषद की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की गई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला