मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 14, 2024 12:33 अपराह्न

printer

भारतीय-सेना में आज शामिल हो रहे हैं 456 नए अधिकारी

भारतीय सेना में आज 456 नए अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए आज देहरादून में भारतीय सैन्‍य अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित होगी। जैसे ही ये कैडेट अंतिम पग की ओर बढ़ेंगे, वे अधिकारिक रूप से भारतीय सेना के अभिन्‍न अंग बन जाएंगे।

 

इनमें मित्र देशों के 35 अधिकारियों सहित 491 जेंटलमैन कैडेट हैं। नेपाल के सेना अध्‍यक्ष जनरल अशोक राज सिगदल परेड की सलामी लेंगे।