श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मंदिर समिति के अधीन 45 पौराणिक मंदिरों को भी चारधाम या़त्रा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए समुचित प्रबंधन जुटाए जा रहे हैं। बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्था की समीक्षा के बाद उन्होंने यह कहा। उन्होंने कहा कि चारधाम में यात्रियों को समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने को लेकर सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कपाट खुलने से अब तक तीन लाख पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर लिए है। यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
Site Admin | मई 26, 2025 12:03 अपराह्न
45 पौराणिक मंदिरों को चारधाम यात्रा से जोड़ा जाएगा