मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 8:16 पूर्वाह्न

printer

45वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन सेक्‍शन में भारतीय टीम ने अजरबैजान के खिलाफ तीन-एक से जीत दर्ज की

 

 

45वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन सेक्‍शन में कल बुडापेस्‍ट में भारतीय टीम ने अजरबैजान के खिलाफ तीन-एक से जीत दर्ज की, जबकि महिला टीम ने कजाकिस्‍तान को पांचवे दौर में दो दशमलव पांच-एक दशमलव पांच के अंतर से हरा दिया।

    ओपन सेक्‍शन में भारत के गुकेश ने अपने प्रतिद्वंदी ग्रैंडमास्‍टर आएदिन सुलेमानली पर आसान जीत दर्ज की। विश्‍वचैंपियनशिप के दावेदार गुकेश ने कोई गलती नहीं की और वे जीत हासिल करने वाले शीर्ष खिलाडियों में प्रथम रहे। वहीं, अर्जुन एरिगायसी ने ग्रैंडमास्‍टर रऊफ मामेदोव पर जीत के साथ ही लगातार अपनी पांचवीं विजय हासिल की। ग्रैंडमास्‍टर प्रज्ञाननंद ने निजात अबासोव के साथ मुकाबला आसानी से बराबर कर लिया, जबकि उनके साथी विदित गुजराती जीत हासिल करने से चूक गए और अंतत: खेल बराबर कर लिया।

    महिलाओं के वर्ग में ग्रैंडमास्‍टर हरिका द्रोणावल्‍ली, बीबीसारा असाएवा से हार गईं, जबकि ग्रैंडमास्‍टर आर वैशाली ने मेरूएर्ट कमालीदेनोवा पर विजय हासिल की। वंतिका अग्रवाल ने एलुआ नुरमैन को हरा दिया, जबकि दिव्‍या देशमुख का जेनिया बालाबाएबा के साथ मुकाबला बराबरी पर छूटा।

शतरंज ओलंपियाड में छह और दौर का खेल बाकी है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला