जनवरी 1, 2026 2:28 अपराह्न

printer

बंगलुरु में शुरु हुई 44वीं राष्‍ट्रीय जूनियर खो-खो चैंपियनशिप

44वीं राष्‍ट्रीय जूनियर खो-खो चैंपियनशिप कल बैंगलुरू के गंजूर में अटल बिहारी वाजपेयी स्‍टेडियम में शुरू हुई। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग एक हजार युवा लड़के और लड़कियों की श्रेणियों में विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे। कल लगभग चालीस मैच खेले गए। प्रतियोगिता लीग और नॉकआउट प्रारूप में होगी। सेमीफाइनल तीन जनवरी को और फाइनल मुकाबला चार जनवरी को खेला जाएगा।

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री एच नागेश ने किया। इस अवसर पर भारतीय खो-खो संघ और कर्नाटक खो-खो एसोसिएशन के सदस्‍य भी उपस्थित रहे। भारतीय खो-खो संघ के अध्‍यक्ष सुधांशु मित्‍तल ने कहा कि प्रतियोगिता, युवा खिलाडि़यों को सीखने और आगे बढ़ने का मौका प्रदान करेगी। कर्नाटक खो-खो संघ के प्रेजीडेंट लोकेश्‍वर ने कहा कि प्रतियोगिता, उभरते हुए खिलाडि़यों के लिए लाभप्रद होगी।

 

इसके अलावा 58वीं सीनियर खो-खो चैंपियनशिप 11 से 15 जनवरी के बीच तेलंगाना के काजीपेट में आयोजित होगी और 35वीं सब-जूनियर राष्‍ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप 31 जनवरी से चार फरवरी तक हरियाणा के कुरूक्षेत्र में खेली जाएगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला