नवम्बर 27, 2025 10:14 अपराह्न

printer

44वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला संपन्न, राजस्थान और झारखंड को स्वर्ण पदक

44वां भारत अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में सम्‍पन्‍न हो गया। इस वर्ष मेले की थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थी। मेले के आखिरी दिन, अलग-अलग श्रेणियों के लिए पुरस्‍कार दिए गए। भागीदार राज्‍यों की श्रेणी में राजस्थान को स्‍वर्ण पदक मिला, जबकि राज्‍य श्रेणी में झारखंड ने स्‍वर्ण पदक जीता।

 

राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेश की श्रेणी में ओडिशा को स्‍वर्ण, मध्य प्रदेश को रजत और पुद्दुचेरी को कांस्‍य पदक मिला। मंत्रालय और विभाग श्रेणी में रक्षा मंत्रालय को स्‍वर्ण और खान मंत्रालय को रजत पदक दिया गया।

 

आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए भारत व्‍यापार संवर्धन संगठन के प्रबंध निदेशक डॉ. नीरज ने कहा कि इस साल मेले में 18 लाख से ज़्यादा लोग आए। डॉ. नीरज ने कहा कि भारत व्‍यापार संवर्धन संगठन का उद्देश्‍य अगले मेले के लिए लोगों के फ़ीडबैक को शामिल करना और मेले को बेहतर बनाना है।

 

इस मेले में भारत और चीन, मिस्र, ईरान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और संयुक्‍त अरब अमीरात समेत कई देशों के 3500 से ज़्यादा कारोबारियों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, राजस्थान, गुजरात और दूसरे राज्यों तथा केन्‍द्रशासित प्रदेश के पवेलियन ने अपने खास उत्‍पादों और नवाचारों को प्रदर्शित किया। आज आखिरी दिन कई स्टॉल्स पर भारी छूट दी गई। छुट्टी न होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मेले में आए।