मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 1:30 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत मंडपम में 43वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले का उद्घाटन किया

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 43वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले-आईआईटीएफ का उद्घाटन किया। इस मेले में कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने खान मंत्रालय के पवेलियन का उद्घाटन किया।

 

आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में आईटीपीओ के महाप्रबंधक शंकर नंद भारती ने कहा कि इस वर्ष के मेले का विषय विकसित भारत ऐट-2027, पर आधारित है। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष झारखंड पर विशेष ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि बिहार और उत्‍तर प्रदेश भागीदार राज्‍य हैं।

 

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि 14 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्‍न देश हिस्‍सा लेंगे। इनमें चीन, मिस्र, ईरान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, तुर्किए और संयुक्‍त अरब अमीरात शामिल हैं। यह मेला आज से पहले पांच दिन तक व्‍यापारियों के लिए खुला रहेगा। 18 नवंबर से 27 नवंबर तक यह आम जनता के लिए खुला रहेगा। व्‍यापारिक दिनों में वयस्‍कों के लिए मेले का टिकट 500 रूपए का होगा।

 

बच्‍चों के लिए रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन टिकट का मूल्‍य 200 रूपए रखा गया है। अन्‍य दिनों में टिकट 150 रूपए का होगा। सामान्‍य अवधि में वयस्‍कों को अवकाश के दिन 150 रूपए और कार्य-दिवसों में 80 रूपए प्रति टिकट देने होंगे। वरिष्‍ठ नागरिकों और दिव्‍यांगजनों के लिए व्‍यापारिक और गैर व्यापारिक, दोनों ही दिनों में प्रवेश नि:शुल्‍क होगा। मेले का समय सवेरे 10 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक होगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला