42वें सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 2025 के फाइनल में आज शाम इंडियन ऑयल मुंबई का मुकाबला इंडियन रेलवे दिल्ली से होगा। यह मैच जालंधर के ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। आकाशवाणी से आज शाम 7 बजकर 10 मिनट से हिंदी और अंग्रेजी में इस मैच का सीधा प्रसारण करेगा।
कल शाम सेमीफाइनल में इंडियन रेलवे दिल्ली ने इंडियन नेवी मुंबई को दो-एक से हराया, जबकि इंडियन ऑयल मुंबई ने भारत पेट्रोलियम मुंबई को दो-एक से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इंडियन रेलवे दिल्ली की टीम पांचवीं बार फाइनल में पहुंची है, जबकि इंडियन ऑयल मुंबई ने 14वीं बार फाइनल में जगह बनाई है।
विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ 5 लाख 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये तथा एक ट्रॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।