अक्टूबर 6, 2024 11:29 पूर्वाह्न

printer

42वें ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एकादश ने जीएसटी सेंट्रल चेन्नई को हराया

लखनऊ में 42वें ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल उत्तर प्रदेश एकादश ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए जीएसटी सेंट्रल चेन्नई को 6-0 से हरा दिया। वहीं एक दूसरे मैच में मुंबई कस्टम ने पंजाब एंड सिंध बैंक को मात दी।