दक्षिणी गज़ा में मानवीय सहायता क्षेत्र घोषित इलाके में इस्राइल के आक्रमण के कारण कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं। इस्राइली सेना ने कहा है कि उसके विमान ने खान युनिस में हमास के लड़ाकों के कब्जे वाले एक ऑपरेशन सेंटर पर हमला किया और नागरिकों को नुकसान न हो इसके लिए कदम उठाए। वहीं हमास के नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण के ऑपरेशंस डायरेक्टर ने कहा कि हमले में 40 लोग मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए, जबकि बहुत से लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस्राइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी सेना ने हमास के उन प्रमुख आतंकवादियों पर हमला किया जो खान युनिस में मानवीय सहायता वाले क्षेत्र के नाम पर बने एक गुप्त कमान और नियंत्रण परिसर से अपना काम कर रहे थे। हमले से पहले बहुत से ऐसे कदम उठाए गए ताकि आम नागरिकों को कम से कम नुकसान हो।