देहरादून में पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद द्वारा आयोजित प्राकृतिक विद प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए 40 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामनगर, कालाढूंगी, नैनीताल, कोटद्वार और लैंसडौन समेत अनेक स्थानों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को गति प्रदान करेंगे और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होगे।