नवम्बर 10, 2025 1:35 अपराह्न

printer

40 दिनों के शटडाउन को समाप्त करने के लिए द्विदलीय उपाय को अमरीकी सीनेट की मंजूरी

अमरीकी सीनेट ने संघीय सरकार के 40 दिनों के शटडाउन को समाप्त करने के उद्देश्य से एक द्विदलीय उपाय को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत कल एक समझौता विधेयक पारित किया गया, जिसमें वित्त पोषण को दोबारा शुरू करने और संघीय कर्मचारियों की छंटनी को रद्द करने का प्रावधान है। इस विधेयक को सीनेट में पारित होने के लिए आवश्यक 60 वोट मिले, जिसमें लगभग सभी रिपब्लिकन और आठ डेमोक्रेट्स ने इसके पक्ष में मतदान किया। अब इस समझौता विधेयक को सदन की मंजूरी और राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।

 

इस विधेयक में शटडाउन के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा संघीय कर्मचारियों की बर्खास्तगी को रद्द करने का वादा किया गया है। इस शटडाउन ने हवाई यात्रा सहित देश भर में संघीय कार्यों को बाधित कर दिया। अमरीकी इतिहास में अब तक का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन, राष्ट्रीय उद्यानों से लेकर संघीय अनुसंधान कार्यों तक, कई अन्य कार्यक्रमों को भी प्रभावित कर रहा है।