केरल में आज नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित चार मजदूरों की मौत हो गई। यह दुर्घटना राज्य में शोरनूर के पास भरतपुझा नदी पर एक पुल पर हुई। दुर्घटना के समय रेलवे द्वारा अनुबंधित मजदूर पटरियों से कचरा हटा रहे थे। मृतक तमिलनाडु के रहने वाले थे।