उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन तक चार नई महाकुंभ मेला विशेष रेलगाड़ियां शुरू की हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि चार ट्रेनों में से एक आनंद विहार रेलवे स्टेशन से और बाकी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि इन रेलगाड़ियों के प्रस्थान का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुंभ श्रृद्धालुओं के लिए कल पांच विशेष रेलगाड़ियां और चलायी जाएगी।
हमारे संवाददाता ने बताया कि ट्रेन संख्या- 0 4 4 2 0, और 0 4 4 2 2 और दूसरी ट्रेन 0 4 4 1 8 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन तक संचालित की जा रही है, और ट्रेन संख्या 0 4 4 2 4 आनंद विहार रेलवे स्टेशन से है।