अप्रैल 26, 2025 7:34 अपराह्न

printer

दक्षिणी ईरान के बंदर अब्बास में शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए एक भीषण विस्फोट में 4 की मौत और 500 से ज़्यादा लोग घायल

दक्षिणी ईरान के बंदर अब्बास में आज शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए एक भीषण विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 500 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। विस्फोट से आस-पास के इलाके दहल गए। सरकारी मीडिया ने बताया है कि ये विस्‍फोट शाहिद राजाई बंदरगाह क्षेत्र में रखे कई कंटेनरों में हुए।

 

नेशनल ईरानी पेट्रोलियम रिफाइनिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने कहा है कि विस्फोट से तेल गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ, जब ओमान में ईरान और अमरीका के बीच परमाणु वार्ता का तीसरा दौर शुरू हो चुका है।

 

विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला