अमरीका की गृहमंत्री क्रिस्टी नोएम ने कहा है कि जनवरी में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से देश भर में चार लाख 80 हजार से ज़्यादा अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। नोएम ने फ्लोरिडा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इनमें से 70 प्रतिशत लोगों पर आपराधिक आरोप हैं या उन्हें इन आरोपों में दोषी ठहराया गया है।
यह घोषणा ट्रंप प्रशासन द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान आव्रजन प्रवर्तन पर विशेष रूप से आपराधिक रिकॉर्ड वाले अवैध अप्रवासियों पर केंद्रित होने पर प्रकाश डालती है। पिछले महीने, विभाग ने घोषणा की थी कि 20 जनवरी से अब तक 20 लाख अवैध अप्रवासी अमरीका छोड़ चुके हैं। एक वक्तव्य में बताया गया कि 250 से भी कम दिनों में करीब 16 लाख अप्रवासी स्वेच्छा से निर्वासित हुए जबकि 4 लाख से ज़्यादा औपचारिक रूप से निर्वासित किए गए।