मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2025 2:02 अपराह्न

printer

4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव होंगे

आज चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है।

 

उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन कल जारी किया जाएगा और नामांकन अगले महीने की 2 तारीख तक भरे जा सकते हैं। इनकी जांच 3 जून को होगी।

 

अभ्यार्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 5 जून है। मतदान 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी।

 

गुजरात में, कड़ी और विसावदर सीट पर उपचुनाव होंगे। कड़ी सीट उस समय खाली हो गई है जब मौजूदा विधायक कारसांभाई पंजाभाई सोलंकी का निधन हो गया है, और विसावदर सीट पर उपचुनाव उस समय होगा जब मौजूदा सदस्य भायानी भूपेंद्रभाई गांडुभाई ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

 

केरल में, नीलंबुर सीट पर उपचुनाव होगा क्योंकि पी वी अनवर ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं, पंजाब के लुधियाना वेस्ट सीट पर भी उपचुनाव होगा, जो मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्ती गोगी के निधन के कारण आवश्यक हो गया है।

 

पश्चिम बंगाल में, कालिगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया है, क्योंकि वहां के मौजूदा विधानसभा सदस्य नासिरुद्दीन अहमद का निधन हो गया है।