राज्य के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 4 जून को होनेवाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रांची लोकसभा सीट की मतगणना के लिए लगभग 700 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। रांची के पंडरा बाजार में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जायेगी।
उधर गिरिडीह के कृषि उत्पादन बाजार समिति पचंबा में कोडरमा संसदीय सीट और गांडेय विधान सभा उपचुनाव की मतगणना होगी। इसे लेकर गिरिडीह के उपायुक्त सह कोडरमा संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी नमन प्रेयस लकड़ा ने कल गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी।
अर्द्धसैनिक बलों के जवान मतगणना स्थल पर तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी ज्वलनशील पदार्थ मतगणना स्थल पर ले जाने की मनाही है। उन्होंने बताया कि मतगणना की निगरानी के लिए तीन प्रेक्षक गिरिडीह आयेंग। वहीं गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि मतगणना स्थल से लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।