मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 28, 2024 7:48 अपराह्न

printer

4 जून के बाद भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध कार्रवाई और तेज होगीः नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 4 जून के बाद भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध कार्रवाई और तेज होगी। झारखंड के दुमका एयरपोर्ट मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने अपने शासन में झारखंड को लूटा और धन संग्रह किया है। श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्ट मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों के ठिकानों पर हुई छापेॉमारी में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के लोग कांग्रेस के कुशासन से परेशान थे। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, आरजेडी और आईएनडीआई गठबंधन भ्रष्टाचार और तुष्टीरकरण का सबसे बड़ा उदाहरण बन चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व् वाला गठबंधन झारखंड में घुसपैठियों को संरक्षण प्रदान कर रहा है और जनजातीय लोगों के हितों की अनदेखी कर रहा है।
बता दें कि पहली जून को होने वाले अंतिम चरण के चुनावों में झारखंड के तीन निर्वाचन क्षेत्रों गोड्डा, दुमका और संताल क्षेत्र के साहिबगंज में मतदान होगा।