38 वें राष्ट्रीय खेलों में आज उत्तराखंड ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने कयाकिंग और कैनोइंग तथा जूडो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किये।
जूडो में उन्नति शर्मा ने 63 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कयाकिंग एक हजार मीटर हिट कैटेगरी में प्रभात कुमार ने और कैनोइंग 200 मीटर हिट महिला वर्ग में मीरा दास ने स्वर्ण पदक जीता।
रेस वॉक में भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दम दिखाया, जहां महिलाओं की 10 किलोमीटर रेस वॉक में शालिनी और पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक में सूरज पंवार ने रजत पदक हासिल किया।