38वें राष्ट्रीय खेलों में आज का दिन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक रहा। मुक्केबाजी में प्रदेश ने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए, जबकि ताइक्वांडो में भी एक स्वर्ण जीतकर खेल प्रेमियों को जश्न का मौका दिया। पुरुष मुक्केबाजी में हेवीवेट कैटेगरी में उत्तराखंड के कपिल पोखरिया ने मध्य प्रदेश के पारस को और सुपर हेवीवेट कैटेगरी में नरेंद्र ने राजस्थान के तरुण शर्मा को हराकर स्वर्ण पदक जीते। महिला मुक्केबाजी में उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने लाइट फ्लाईवेट (50 किलोग्राम) में बाजी मारी।
ताइक्वांडो में भी उत्तराखंड का जलवा दिखा, जहां महिला अंडर-57 किलोग्राम क्योरुगी स्पर्धा में पूजा ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि पुरुष अंडर-68 किलोग्राम में महेंद्र परिहार ने रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
इस बीच, उत्तराखंड और केरल के बीच पुरुष फुटबॉल का फाइनल मुकाबला जारी है, जहां दोनों टीमें जीत के लिए संघर्ष कर रही हैं। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के एथलीटों की यह शानदार सफलता प्रदेश के खेल इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगी।
पदक तालिका में पर नजर डालें तो उत्तराखंड आठ स्वर्ण, उन्नीतस रजत और सत्रह कांस्य पदकों के साथ दसवें स्थान पर पहुंच गया है।