मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 6:10 अपराह्न

printer

38वें राष्ट्रीय खेल की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक की मुख्य सचिव ने की समीक्षा

उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को स्वर्णिम अवसर व चुनौती के रूप में लेने की हिदायत देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को तैयारियों को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। आज सचिवालय में 38वें राष्ट्रीय खेल की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने विभिन्न वित्तीय व सैद्धान्तिक स्वीकृतियां प्रदान की। उन्होंने नगर निगम देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रूद्रपुर से शहरों के सौन्दर्यीकरण, खेल आयोजन स्थलों तक जानी वाली अप्रोच रोड की मरम्मत, आयोजन स्थलों से कूड़ा प्रबन्धन और स्वयं सेवियों को बस सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया और उत्तरी रेलवे जोन के साथ निःशुल्क हेल्प डेस्क सुविधा के लिए जगह देने, खिलाड़ियों व अतिथियों को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट व स्टेशन पर विशेष स्थान देने के निर्देश दिए।