38वें राष्ट्रीय खेलों ने उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री में नई ऊर्जा का संचार कर दिया है। देहरादून, हरिद्वार से लेकर खटीमा और पिथौरागढ़ तक के होटल खिलाड़ियों और संबंधित अधिकारियों के ठहरने के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। 12 शहरों के होटलों में दस हजार से अधिक खिलाड़ियों के साथ ही उनके परिवार और अधिकारियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। हल्द्वानी होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने इसे होटल कारोबार के लिए बड़ा अवसर बताया है। उन्होंने कहा, कि होटलों में मेहमानों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराई जांएगी, ताकि वे उत्तराखंड से अच्छी यादें लेकर जाएं। देहरादून होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने इसे उद्योग के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक लाभदायक बताया है।
Site Admin | जनवरी 19, 2025 9:50 पूर्वाह्न
38वें राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड के होटल उद्योग में आई नई ऊर्जा, 12 शहरों के होटलों में किए गए विशेष इंतजाम