38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में खेल विभाग विशेष भोज का आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए खेल मंत्री रेखा आर्य ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन की सभी तैयारियां जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम में करीब 103 विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। खेल मंत्री ने पदक विजेताओं को दी जाने वाली नकद राशि और अन्य सरकारी घोषणाओं को भी जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी।