मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 8:22 अपराह्न

printer

38वें राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नौकरी देने की कवायद शुरू

प्रदेश में पिछले दिनों सम्पन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नौकरी देने की तैयारी में खेल विभाग जुट गया है। विशेष खेल सचिव, अमित सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों की संख्या 234 हैं, जो नौकरी और धनराशि की अर्हता रखते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी।
 
गौरतलब है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 103 पदक हासिल कर पदक तालिका में सातवां स्थान प्राप्त किया था।