मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 3, 2025 4:02 अपराह्न

printer

38वें राष्ट्रीय खेलों में दर्शकों की सुविधा के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में निःशुल्क ई-ऑटो सेवा शुरू

38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक इन खेलों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच, दर्शकों की सुविधा और प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने खेल परिसर में निःशुल्क ई-ऑटो सेवा शुरू की है।

 

इस पहल का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को बेहतर और सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे आसानी से विभिन्न खेल स्थलों तक पहुंच सकें। दर्शक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में पार्क कर सकते हैं और फिर इस ई-ऑटो सेवा का निःशुल्क लाभ ले सकते हैं। इससे विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगजनों को राहत मिलेगी।

 

वहीं, प्रदेश सरकार के इस प्रयास से राष्ट्रीय खेल को सफल बनाने में सहायता मिल रही है। यह पहल भविष्य में भी अन्य बड़े आयोजनों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय खेलों को और भी अधिक पर्यावरण-अनुकूल और स्वास्थ्यप्रद बनाने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देहरादून में साइकिल सुविधा भी शुरू की है।