मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 9, 2025 11:42 पूर्वाह्न

printer

38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के लिए की गई है बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था

प्रदेश में चले रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार ने इस आयोजन के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवा टीम का गठन किया है, जिसमें सिर्फ देहरादून में ही 32 अनुभवी डॉक्टरों सहित नर्सें और अन्य चिकित्साकर्मी शामिल हैं।

 

 

किसी भी खिलाड़ी को चोट या बीमारी की स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा, खेलों के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एक मोबाइल हेल्थ यूनिट की व्यवस्था भी की है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में खिलाड़ियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी जा सके। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की इस पहल ने खिलाड़ियों को न केवल सुरक्षित माहौल प्रदान किया है, बल्कि उन्हें अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने में भी मदद की है।