38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत प्रदेश में चल रही विभिन्न स्पर्धाओं में कर्नाटक 7 स्वर्ण पदक के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। मणिपुर छह स्वर्ण के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 4 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है। एक स्वर्ण और 2 कांस्य पदक के साथ उत्तराखंड 13वें पाएदान पर पहुंच गया है।
राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों का मार्शल आर्ट वुशु में शानदार प्रदर्शन जारी है। इस प्रतियोगिता में अबतक तीन पदक राज्य के खाते में जा चुके हैं। प्रतियोगिता में देहरादून के अचोम तपस ने राज्य के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। वहीं, हरिद्वार के विषम कश्यप ने कांस्य पदक जीतकर कर जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया है। साथ ही देहरादून के नीरज जोशी, उत्तराखंड पुलिस में तैनात लंबिश कुंवर, शुभम चैधरी और देहरादून के साहिल कुरैशी को कांस्य पदक मिलना तय है।
राज्य में कल हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत शूटिंग में तमिलनाडु की नर्मदा नितिन राजू ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता। साइकलिंग में कर्नाटक के नवीन थोमस जॉन और महाराष्ट्र की पूजा बबन दानोले ने अपने-अपने राज्यों के लिए स्वर्ण पदक जीता।
वहीं, शिवपुरी में आज बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तराखंड और सर्विसेज के बीच खेला जाएगा। आकाशवाणी से बातचीत में उत्तराखंड के हेंडबाॅल कोच मोहिंदर सिंह रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड को स्वर्ण पदक जीतने की पूरी उम्मीद है।