38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की कवायद शुरू कर दी गई है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में आयोजित बैठक में इसमें तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को पदक विजेताओं के नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार कर जल्द कैबिनेट में लाने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा खेल मंत्री ने सरकार द्वारा पदक विजेताओं के लिए की गई नगद ईनाम राशि की घोषणा पर अमल करके खिलाड़ियों को यह राशि जल्द से जल्द दिलवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्रीमती आर्या ने कहा कि प्रदेश में अब जितनी खेल अवस्थापनाएं तैयार हुई हैं, उनकी देख-रेख व संचालन आदि के लिए भी नीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए, ताकि इस दिशा में तेजी से कदम उठाएं जाएं।