हल्द्वानी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज शाम मेजबान उत्तराखंड का मुकाबला पुरुष फुटबॉल के फाइनल में केरल से होगा। मैच शाम 6 बजे शुरू होगा। असम ने आज सुबह फाइनल में दिल्ली को हराकर कांस्य पदक जीता। लॉन टेनिस में गुजरात ने फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर महिला टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
वहीं पुरुष टीम स्पर्धा में तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर स्वर्ण पदक जीता। सर्विसेज 31 स्वर्ण, 13 रजत और 12 कांस्य पदक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। कर्नाटक 30 स्वर्ण, 11 रजत और 15 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि महाराष्ट्र 19 स्वर्ण, 38 रजत और 37 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।