38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को भी यादगार बनाने की तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में खेल सचिवालय में आयोजित उच्च अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि खेलों के पूरे आयोजन के दौरान आम जनता ने सक्रियता से भागीदारी निभाई है और समापन समारोह में भी आमजन को शामिल किया जाएगा।
इसके लिए हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में 15 हजार से ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि खेलों के समापन अवसर पर मानसखंड और गेम्स रीकैप को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समापन समारोह में देश के सभी टीमों के एथलीट और रिकॉर्ड होल्डर को सम्मानित किया जाएगा। खेल मंत्री ने कहा कि समापन समारोह में भी भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन के विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।