जून 23, 2025 8:21 अपराह्न

printer

38वें राष्‍ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड को खेल भूमि के तौर पर मान्‍यता प्राप्‍त करने का मार्ग प्रशस्‍त हो गयाः पुष्‍कर सिंह धामी

अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आज देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि हाल ही में 38वें राष्‍ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड को खेल भूमि के तौर पर मान्‍यता प्राप्‍त करने का मार्ग प्रशस्‍त हो गया है।

 

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य का खेलकूद ढांचा विश्‍व स्‍तर का हो गया है और उत्तराखंड अब पूर्ण रूप से राष्‍ट्र स्‍तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी खेल प्रतिस्‍पर्धा आयोजित करने के लिए तैयार है।

 

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के आठ बड़े शहरों में 23 खेल अकादमी, हल्‍द्वानी में एक खेल विश्‍वविद्यालय और लोहाघाट में महिला खेल कॉलेज की स्‍थापना की दिशा में कार्य प्रगति पर है।