नैनीताल जिले में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, जर्सी व एंथम के प्रचार-प्रसार के लिए आज से दो दिवसीय केन्टर रिले यात्रा यानि टार्च रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि पहली केन्टर रिले रैली बेतालघाट के मिनी स्टेडियम से शुरू होकर कैंची धाम, रामगढ़ होते हुए नैनीताल पहुंचेगी। जबकि दूसरी टार्च रैली भीमताल के मिनी स्टेडियम से शुरू होकर धारी, ओखलकाण्डा होते हुए जिले के दूरस्थ क्षेत्र खनस्यूं तक जाएगी। वहीं तीसरी रिले यात्रा राजकीय इंटर कॉलेज, लालकुआँ से आरम्भ होगी और हल्द्वानी होते हुए अपने गन्तव्य रामनगर को रवाना होगी। इन रैलियों के सफल संचालन के लिए कार्मिकों और खेल प्रशिक्षकों की तैनाती कर दी गई है।