मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 22, 2024 6:12 अपराह्न

printer

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जारी किया गया संशोधित शासनादेश

 

 
प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेल अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे हैं। इसके लिए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शासन ने एक संशोधित आदेश जारी किया है। इसमें प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन, आवश्यक संसाधनों और मानदेयों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि संशोधित आदेश, राज्य के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
 
खेल मंत्री ने कहा कि इससे न केवल खिलाड़ियों की तैयारियों को बल मिलेगा, बल्कि उनका प्रदर्शन भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इस संशोधित आदेश से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को मजबूत आधार मिलेगा। यह कदम न केवल राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाएगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा।