प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी खिलाड़ी को प्रशिक्षण और खेल प्रतिस्पर्धा के बीच चोट लगने या अन्य कोई दिक्कतें होने पर उचित उपचार मिल सके, इसके लिए नई टिहरी में मास्टर ट्रेनर, डॉक्टर चंदन मिश्रा और डॉक्टर जे. एस. भंडारी ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 50 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया है। इसमें डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन, टिहरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर श्याम विजय ने किया। उन्होंने बताया कि, टिहरी जिले में दो स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है।