38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आज से अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा खेल स्टेडियम योगासन की प्रतियोगिताएं शुरू होने जा रही हैं। ये स्पर्धाएं आगामी 4 फरवरी तक चलेंगी।
इसके लिए देश के 22 राज्यों के 169 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ज़िला क्रीडा अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जुटा ली गयी हैं।