आपदा की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर जिला आपदा प्रबंधन की ओर से भूकंप की मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान राहत और बचाव टीमों ने घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि आपदा को लेकर तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य विभागों के अधिकारियों ने आपसी समन्वय का परिचय दिया।