वहीं, 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली का आज अल्मोड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद ढोल दमाऊ की थाप व छोलिया नृतकों की रंगारंग प्रस्तुति के बीच मशाल रैली को पूरे बाजार में घुमाया गया। रैली में नगर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने कहा यह बहुत गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता अल्मोड़ा में होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन और खेल विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है।