मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 31, 2025 2:59 अपराह्न

printer

38वें राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता आज से

प्रदेश का सीमांत जिला पिथौरागढ़ बॉक्सिंग प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीम भी पूरा दमखम दिखाने को तैयार है। इसके लिए उत्तराखंड की 13 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है, जिसमें 6 महिलाएं और सात पुरुष शामिल है। उत्तराखंड महिला टीम की कोच रिचा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने कड़ी तैयारी की है।

 

बाॅक्सिंग स्पर्धा में भाग लेने वाले उत्तराखंड के अधिकांश खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। राज्य की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी काजल फस्र्वाण का कहना है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है।