प्रदेश का सीमांत जिला पिथौरागढ़ बॉक्सिंग प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीम भी पूरा दमखम दिखाने को तैयार है। इसके लिए उत्तराखंड की 13 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है, जिसमें 6 महिलाएं और सात पुरुष शामिल है। उत्तराखंड महिला टीम की कोच रिचा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने कड़ी तैयारी की है।
बाॅक्सिंग स्पर्धा में भाग लेने वाले उत्तराखंड के अधिकांश खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। राज्य की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी काजल फस्र्वाण का कहना है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है।