प्रदेश में आगामी 28 जनवरी से होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का देहरादून से शुभारंभ करेंगे। खेल निदेशक प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
श्री आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को देखने के लिए दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश होगा।