38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह के आयोजन को यादगार बनाने के लिए शासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। इसी क्रम में कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को बेहतर बनाने के लिए हल्द्वानी में स्टेडियम के बाहर विभिन्न स्थानों पर 8 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं। साथ ही लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए 350 शटल बस की व्यवस्था की गई है।