आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों का व्यापक प्रचार के लिए शुभंकर मौली प्रचार वाहन 6 जनवरी को चमोली पहुंचेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली और मशाल के जिले में पहुंचने पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि शुभंकर मौली जिले के सभी ब्लाकों के प्रमुख स्थानों, शहर की मुख्य सड़कों और बाजार में घूम कर लोगों को राष्ट्रीय खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। 10 जनवरी को गोपेश्वर में मशाल रैली के तहत भव्य पाण्डवास शो का आयोजन किया जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 28, 2024 9:14 अपराह्न
38वें राष्ट्रीय खेलों का व्यापक प्रचार के लिए शुभंकर मौली प्रचार वाहन 6 जनवरी को उत्तराखंड के चमोली पहुंचेगा
