तेलंगाना में प्रतिबंधित गुट सीपीआई-माओवादी के 37 सदस्यों ने आज हैदराबाद में आत्मसमर्पण किया। इनमें राज्य कमेटी के तीन वरिष्ठ सदस्य और 25 महिलाएं शामिल हैं। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक बी शिवधर रेड्डी के सामने इन माओवादियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया।
पुलिस महानिदेशक ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार की पहल से प्रभावित होकर इन सदस्यों ने हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि लगातार चलाए जा रहे अभियान, संगठन में अंदरूनी मतभेद और कई प्रतिबंधों से पूरे इलाके में माओवादी कमज़ोर हुए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले राज्य कमेटी के सदस्यों को सहायता राशि के तौर पर बीस-बीस लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके बीच एक करोड़ 41 लाख 5 हज़ार रुपये की कुल सहायता राशि वितरित की गई है।