मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 4, 2024 3:25 अपराह्न

printer

35 हज़ार सरकारी विद्यालयों में पांच लाख से अधिक फलदार पेड़ लगाए जाएंगे

राज्य के लगभग 35 हज़ार सरकारी विद्यालयों में इको क्लब के माध्यम से इस मॉनसून पांच लाख से अधिक फलदार पेड़ लगाए जाएंगे। इसके तहत सभी प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम दस, मध्य विद्यालयों में बीस और उच्च विद्यालयों में तीस पेड़ लगाने का लक्ष्य है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को राशि उपलब्ध करा दी है। परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि इको क्लब की गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक हज़ार श्रेष्ठ विद्यालयों को एमडीएम योजना के तहत पांच हज़ार रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।