बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह 35 यूरोपीय देशों के लिए वीजा-मुक्त नीति की घोषणा करेगा। यह निर्णय कल से लागू होगा और इस वर्ष 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा। यूरोपीय संघ के सदस्यों और ब्रिटेन सहित 35 देशों के नागरिक बिना वीजा के 30 दिन तक बेलारूस में ठहर सकेंगे।
Site Admin | जुलाई 18, 2024 9:38 पूर्वाह्न | Belarus | visa-free policy
35 यूरोपीय देशों के लिए वीजा-मुक्त नीति की घोषणा करेगा बेलारूस
