सूडान में विद्रोही संगठन पैरा मिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स के हमले में सात बच्चे और एक गर्भवती महिला समेत कम से कम 31 लोग मारे गए हैं। यह हमला देश के पश्चिमी क्षेत्र अल फशर में अबू शौक विस्थापित शिविर पर हुआ। इस हमले में 30 लोग घायल भी हुए हैं।
विद्रोही संगठन की घेराबंदी से अल फशर में दवाईयों, खाद्य पदार्थो और चिकित्सा कर्मियों की भारी कमी हो गई है जिससे हजारों विस्थापित नागरिकों का जीवन खतरें में पड गया है।
कॉर्डिनेशन ऑफ रेजिस्टेंस कमेटी ने बताया कि यह हमला सुबह शुरू हुआ और दोपहर बाद तक जारी रहा। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और मकानों तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं को नुकसान पहुंचा।